जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अकाली दल ने दो बार की पार्षद रह चुकी सुरजीत कौर पर विश्वास जताते हुए टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। सुरजीत कौर जालंधर वेस्ट इलाके में अपनी अच्छी पकड़ रखती है। इससे पहले आज सुबह बहुजन समाज पार्टी ने बिंदर लाखा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वहीं कांग्रेस ने सुरिंदर कौर बीजेपी ने शीतल अंगूरल और आम आदमी पार्टी ने महिंदर भगत को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। वही आज शीतल अंगुराल ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.