pb8 live news : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। एलजी दफ्तर से यह जानकारी सामने आई है।
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। एलजी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। अब एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा उनके खिलाफ केस चलाया जाएगा। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।