PB8LIVE NEWS/ जालंधर
जालंधर के आदमपुर में सवारियों से भरी बस पलट गई। घटना के बाद सवारियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठे हुए और सवारियों को बाहर निकाल तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मुताबिक घटना करीब दोपहर 02 बजे की है।
बस आदमपुर में पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करते हुए बस ड्राइवर ने संतुलन खोया और बस सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घायलों के बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी।