pb8 live news : सुल्तानपुर लोधी में एक भयानक सड़क हादसे दौरान एक व्यापारी की मौत हो गई। बता दें कि कारोबारी अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर लोधी से कपूरथला जा रहा था। इसी दौरान डडविंडी से पहले अचानक सड़क के बीच यू-टर्न ले रही एक गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। जिसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई और भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जसविंदर सिंह नामक कारोबारी की मौत जबकि उनका बेटा और पत्नी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।