pb8 live news : पंजाब के जिला लुधियाना की सेंट्रल जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां देर रात कैदियों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।जानकारी के अनुसार देर रात जब कैदी बैरक में सो रहे थे तो इस दौरान 2 कैदियों ने एक कैदी को पैरों के पास सोने को कहा। जब उसने मना कर दिया तो विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों कैदियों ने गुस्से में आकर उसके सिर पर कांच का गिलास मार दिया, जो खून से लथपथ हो गया। जेल अधिकारी उसे तुरंत अस्पताल ले गए और उसके सिर पर कई टांके लगे