Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
INDIAआज इन राशियों के जीवन में होंगे बड़े चमत्कार

आज इन राशियों के जीवन में होंगे बड़े चमत्कार

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : मेष : खान-पान परहेज के साथ करें, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना चाहिए।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी काम करे पूरें जोर के साथ करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

मिथुन: न चाहते हुए भी वैर-विरोध का सामना  करना पड़ेगा, मन में घबराहट, बेचैनी रहेगी, सफर भी न करना सही रहेगा।

कर्क : संतान के रुख में कुछ नाराजगी, असहयोग दिख सकता है इसलिए कोई भी काम अनमने मन से न करें।

सिंह: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में न लेना ठीक रहेगा, क्योंकि सितारा बाधाओं मुश्किलों वाला, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

कन्या : कारोबारी साथियों, सहयोगियों के साथ तालमेल में अभाव दिखेगा, वैसे आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

तुला :  न तो उधारी में फंसें और न ही कोई कारोबारी टूर करें, कामकाजी कोशिशें भी गंभीरता से करें।

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मगर मन तथा सोच पर नेगेटिविटी का असर बढ़ेगा।

धनु : खर्चों का जोर, खर्च जायज फिजूल दोनों कामों पर होगा, दूसरों पर ज्यादा भरोसा करना परेशानी वाला होगा।

मकर: व्यापार-कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, किसी उलझे कारोबारी काम को हाथ में लेना बेहतर रहेगा।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई काम उलझ-बिगड़ सकता है।

मीन: चूंकि मन गलत कामो की तरफ भटक सकता है, इसलिए अपने मन पर जब्त रखें, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular