pb8 live news : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मोगा में NHAI भारतमाला प्रोजेक्ट के कुछ हिस्सों पर रोक लगा दी है. मोगा के बुगीपुरा गांव में अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे का निपटारा होने तक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा है. भारत माला प्रोजेक्ट के एक हिस्से पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने मौजूदा स्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. दरअसल, ये मामला मोगा के गांव बुगीपुरा और खेड़ा सवाद की जमीन का है. किसानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. तर्क दिया गया कि मुआवजे की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।बता दें कि पंजाब में इसके तहत सबसे बड़ा प्रोजेक्ट दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे है. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया है, लेकिन मुआवजे को लेकर कई जगहों पर काम रुका हुआ है. इस संबंध में कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 669 किमी लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। इसका काम कई चरणों में चल रहा है. हरियाणा में केएमपी (सोनीपत से पातड़ां, कैथल) तक 113 किमी का काम पूरा हो चुका है यानी सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेस वे पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने से पंजाब की सीमा तक आसानी से आना-जाना संभव हो सकेगा। यह हाईवे पंजाब के ज्यादातर हिस्से से होकर गुजरेगा, लेकिन इसका काम थोड़ा धीमी गति से चल रहा है. ये हाईवे जम्मू-कटरा तक जाएगा.