pb8 live news : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी महिलाओं को 2100 रुपए (हरियाणा 2100 रुपए योजना) देने का वादा किया था। हालांकि सरकार बने एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है. विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के भाषण में भी इस योजना का जिक्र नहीं किया गया. वहीं, अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डाले जाएंगे. इस योजना का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे और उनसे समय मांगा गया है. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक कोई समय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगले महीने तक का समय मिलेगा. यह जानकारी उन्होंने शुक्रवार देर शाम नारनौल में मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा के 20629 बूथों पर 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक बूथ पर 250 प्राथमिक सदस्य बनाये जाने हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा.विपक्षी नेता लाडो लक्ष्मी योजना के अब तक लागू नहीं होने को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में कुमारी शैलजा ने भी बीजेपी सरकार से पूछा था कि महिलाओं को 2100 रुपये कब मिलेंगे. हालांकि, सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान या जानकारी नहीं दी गई है.