pb8 live news : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब शो अपने फिनाले के करीब है, ऐसे में जाहिर है कि शो में अब कुछ ना कुछ तो धमाकेदार देखने को मिलेगा ही। हालांकि, लोगों को शो के इस सीजन ट्रॉफी का भी बेसब्री से इंतजार है, तो अब ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स ने शो की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक रिवील कर दी है। जी हां, मेकर्स ने शो की ट्रॉफी को रिवील कर दिया है। आइए देखते हैं कि इस बार के सीजन की ट्रॉफी कैसी है?
मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
हाल ही में कलर्स ने शो का नया और लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है। शो के प्रोमो में मेकर्स ने इस बार के सीजन की ट्रॉफी रिवील की है। प्रोमो वीडियो के शुरू में सलमान खान नजर आ रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि नए साल का स्वागत साल के सबसे बड़े फिनाले के साथ। सलमान ने आगे कहा कि 19 जनवरी की रात बिग बॉस ग्रैंड फिनाले होने वाला है बहुत ही खास। इसके साथ ही प्रोमो में ग्रैंड फिनाले का टाइम भी बताया गया है।
19 जनवरी को होगा फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 की रात को 9:30 बजे से होगा। प्रोमो वीडियो के बीच में शो की ट्रॉफी की झलक दिखाई गई है, जो बीबी को रिप्रेंजट कर रही है। शो की ट्रॉफी लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस बार की ट्रॉफी तो कमाल की है। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत बढ़िया। तीसरे ने कहा वाह क्या बात है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने अपने चाहने वालों का नाम भी कमेंट सेक्शन में लिखा है।