pb8 live news : जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर शाम मंडी तहसील में LOC पर बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ, जिसमें सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। भारतीय सेना का दस्ता नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रहा था। शहीद हवलदार की पहचान वी सुबिवाह के तौर पर की गई। उसका पांव बारूदी सुरंग के ऊपर आ गया और जोरदार धमाके के साथ हवलदार उछलकर दूर जा गिरा। खून से लथपथ हालत में उसे सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त हवलदार को शहीद घोषित कर दिया गया।