pb8 live news ; बीएसएफ के गश्ती दल ने गुरदासपुर में पाकिस्तान सीमा से लगे बीएसएफ पोस्ट चौतरा क्षेत्र में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर बम विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया।जिस स्थान पर आईईडी लगाया गया था, वहां किसान आमतौर पर खेती के लिए भारतीय बाड़ को पार करते हैं और उन पर नजर रखने तथा उनकी सुरक्षा के लिए दिन के समय बीएसएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। आईईडी को निष्क्रिय करते समय विस्फोट हो गया जिसमें बीएसएफ गश्ती दल का एक जवान घायल हो गया।
बीएसएफ ने वहां लगाए गए आईईडी को समय रहते नष्ट कर एक बड़ा हादसा टाल दिया। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत आने वाली बीएसएफ बीओपी चौत्रा पर तैनात एक बीएसएफ जवान कंटीली तार को पार कर हुए विस्फोट में घायल हो गया। घटना की खबर सुनकर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू की।