pb8 live news : उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश रची गई है, लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने का आरोप है। हरिद्वार राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को रविवार रात मुरादाबाद रेलवे डिवीजन के कंट्रोल रूम से खबर मिली कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर डेटोनेटर बरामद किया। पुलिस ने स्टेशन लगे CCTV कैमरे खंगाले तो आरोपी नजर आया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।