pb8 live news : इस वक्त बड़ी खबर अमृतसर से आ रही है. यहां गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के पास विस्फोट की खबर है, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस चौकी के पास हुए विस्फोट के मामले में एडीसीपी विशालजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि फोरेंसिक और अन्य टीमों ने उस स्थान की जांच शुरू कर दी है जहां विस्फोट हुआ था.
विशालजीत ने यह भी कहा कि जिस स्थान पर विस्फोट की सूचना मिली है, वहां पहले एक पुलिस चौकी हुआ करती थी, लेकिन आजकल पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक आवासीय भवन है. फिलहाल इस धमाके में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. जल्द ही इस विस्फोट के असली कारणों की जांच की जाएगी और मीडिया को जानकारी दी जाएगी.