PB8LIVE NEWS/ जालंधर
जालंधर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने पुलिस प्रशासन पर पार्टी और वर्करों से पक्षपात करने के आरोप लगाए है। बलविंदर कुमार ने बताया कि रूलिंग पार्टी के नेताओं को सिर्फ टारगेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे हैं, जो कि कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान भी वेपन लेकर घूम रहे हैं। मगर वेपन जमा करवाने के लिए रूलिंग पार्टी के नेताओं और वर्कर्स पर ही जोर दिया जा रहा है।
बलविंदर कुमार ने बताया कि एसीपी सेंट्रल द्वारा हमारी पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। इसे लेकर उन्होंने शिकायत भी की थी, मगर उन्हें हटाया नहीं गया। इसी तरह के कई मुद्दों पर बलविंदर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए।