pb8 live news : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त द्वारा दी गई सजा के तहत सजा काट रहे थे. इसी बीच दरबार साहिब के बाहर गोली चली है. श्री दरबार साहिब के मुख्य द्वार पर फायरिंग हुई है. सुखबीर बादल को निशाना बनाने की कोशिश की गई.बताया जा रहा है कि दल खालसा से जुड़े नारायण सिंह चौधरी ने सुखबीर बादल पर गोली चलाई है. घटना में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गये हैं. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.