pb8 live news : खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में विवाद के चलते चली गोलियां । जिसमे आरोपी मनु कपूर ने अपने साथियों के साथ गोलियां चला दी। जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली लगी है । जिसमें से एक कि इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ऋषभ उर्फ़ बादशाह के रूप में हुई है। वहीं, बस्ती भूरेखां का रहने वाले उसका साथी इशू गंभीर रूप से जख्मी है। । गोली लगने के बाद सबसे पहले दोनों को सत्यम अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से रेफर कर किसी तीसरे अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने का आरोप खिंगरा गेट के रहने वाले मनु पर है। बताया जाता है कि करीब पांच राउंड फायरिंग की गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। क्राइम सीन पर जांच के लिए पुलिस टीमें पहुंच गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि युवकों के गोलियां पेट में लगी है। वारदात से पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आए आरोपियों ने गोलियां मार दी।
फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घरवालों को शांत करवाया है और कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है उनका कहना है जो बंटी करवाई है वह की जाएगी।