PB8LIVE NEWS/ पंजाब
बठिंडा में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक भुच्चो मंडी में आप विधायक जगसीर सिंह की मौजूदगी में यह घटना हुई है। किसी ने इस बात कि अफवाह फैला दी कि हमलावरों ने विधायक जगसीर पर सीधी फायरिंग की। जिसको लेकर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ अफवाह ही है। विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ।
A fake news regarding attack on MLA Bhucho is doing rounds on social media. The facts of the matter are that two parties had gathered outside Bhucho Police Chowki.(1/2) #FakeDiKhairNahi pic.twitter.com/HkMHLEZFfG
— BATHINDA POLICE (@BathindaPolice) April 17, 2024
बठिंडा पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया गया है पुलिस ने कहा कि भुच्चो थाने के बाहर दो पक्ष जमा हुए थे। विधायक उन्हें सुनने पहुंचे। इसी बीच विवाद हो गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मौके से 02 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश जारी है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।