pb8 live news : जानकारी के अनुसार अमृतसर में पुलिस ने स्नेचर का एनकाउंटर किया गया है। खबर मिली है कि बीते दिनों पुलिस ने लूटपाट करने वाले 2 युवकों को काबू किया था। इसके बाद पुलिस बिक्रम नाम के स्नेचर को बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दी। इस बीच जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी बिक्रम के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।