pb8 live news : आगरा में ताजमहल के पास मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले में ईरानी पर्यटक ने माफी मांग ली है। पर्यटक ने माफी मांगने का वीडियो जारी किया। माफी मांगते हुए उसने कहा कि जानकारी नहीं होने के चलते उसने नमाज पढ़ी थी। ताजमहल के पास मंदिर में नमाज पढ़ने पर विवाद की पुलिस जांच चल रही थी। थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास मामला का है।