PB8LIVE NEWS/जालंधर
जालंधर के बस्ती शेख के चाय आम मोहल्ला में अंकित जांबा की उसकी पत्नी के सामने चाकुओं से गोदकर शरेआम हत्या कर दी गई थी। इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आप कर्ण मल्ली, उसकी पत्नी समेत 8 के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अंकित के भाई विशाल उर्फ मनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ न तो कर्ण मल्ली लगा है न ही मुख्यारोपी दलजीत। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कर्ण की पत्नी को पकड़ लिया है और उससे पति कर्ण मल्ली के बारे में पूछताछ कर रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी मुताबिक पुलिस ने कर्ण और दलजीत से जुड़े 4 युवकों को हिरासत में लिया है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। कत्ल की 20 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर शरेआम अंकित पर चाकुओं से हमला करते दिखाई दे रहे है। अंकित की पत्नी उसे बचाने की कोशिश करती है, मगर खून के प्यास हत्यारे उसे धक्का मार देते हैं।