pb8 live news : सीबीआई ने मुंबई में बैंक सुरक्षा एवं धोखाधड़ी शाखा में तैनातअपने ही अधिकारी पर उन लोगों का फायदा उठाने का आरोप लगाया है, जिनकी उसने जांच की थी। एजेंसी द्वारा डिप्टी एसपी बी.एम.मीणा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह खातों और हवाला चैनल के जरिए रिश्वत की रकम का लेनदेन करने के लिए बिचौलियों की सेवाएं ले रहा था।
एजेंसी ने संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत 3 अधिकारियों को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया है, जबकि 5 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। मीणा के मामले में सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों पर तलाशी ली, जिसमें हवाला के जरिए कथित तौर पर भेजे गए 55 लाख रुपये जब्त किए गए। 1.78 करोड़ रुपये के निवेश को दर्शाने वाले संपत्ति के कागजात और 1.63 करोड़ रुपये के लेन-देन को दर्शाने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान भी जब्त किए गए हैं।