कांग्रेस के पूर्व सीएम और जालंधर सीट से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी 369690 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू करीब 209759 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। और पवन कुमार टीनू को अभी 198054 वोट मिले हैं। चन्नी करीब 159931 वोट की लीड से बढ़त की और है। वहीं चन्नी की लगातार बढ़ती हुई लीड तो देखते हुए उनकी जीत लगभग तय नजर आ रही है, काउंटिंग सेंटर के बाहर कांग्रेस समर्थन इकट्ठा होने शुरू हुए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाहर भारी फोर्स तैनात की जा रही है।