Pb8 live news : भारत में शराब की बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपये की कमाई होती है. बाजार में शराब के कई ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ की कीमत एक हजार रुपये से भी ज्यादा है, लेकिन अब आंध्र प्रदेश में शराब सस्ती हो गई है. आंध्र प्रदेश में 12 अक्टूबर से नई शराब नीति लागू हो जाएगी. इस पॉलिसी के तहत आपको 180ml शराब की बोतल सिर्फ 99 रुपये में मिल सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया है.
इस नीति के लागू होने से शराबियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. नई शराब नीति के तहत सरकार कई ब्रांड की शराब 99 रुपये या उससे कम कीमत पर उपलब्ध कराएगी. इतना ही नहीं, शराब की दुकानें अब तीन घंटे ज्यादा खुली रहेंगी. इस नई नीति से सरकार ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय का लक्ष्य रखा है.