PB8LIVE NEWS/ जालंधर
Congress leader Tajinder Singh Bittu resigned, जालंधर से वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से पता चला है कि बिट्टू आज भाजपा में जा सकते है। फ़िलहाल इस बारे में बिट्टू की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
बिट्टू ने कांग्रेस के नेशनल प्रधान मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना रिजाइन भेज दिया है। बिट्टू गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। जालंधर के रहने वाले तेजिंदर सिंह बिट्टू पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, बिट्टू आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। अमित शाह के साथ साथ वहां पर पंजाब और हिमाचल की बड़ी लीडरशिप भी मौजूद रहेगी। हालांकि सूत्र यह भी कहते है कि बिट्टू बीजेपी में नहीं बल्कि आप में शामिल हो रहें है।