जालंधर में शाहकोट हलके के विधायक लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान जैसलमेर सिंह पुत्र अजमेर सिंह खालसा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी मुताबिक जसमेर सिंह अपने दोस्त अमरदीप सिंह के साथ पहाड़ी इलाके में एटीवी राइटिंग के लिए कनाडा गए थे। जब वह पहाड़ों पर राइडिंग करके वापस लौट रहे थे तो उनकी बाइक का संतुलन अचानक से बिगड़ गया जिससे वह दोनों 300 फीट गहरी खाई में गिर गए।
जिसमें जसमेर सिंह की मौत हो गई और अमनदीप गंभीर जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है। जसमेर सिंह की मौत से शाहकोट हल्के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है।