PB8LIVE NEWS/ पंजाब
दिवंगत पंजाबी गायक Sidhu Moosewala के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। परिवार को कानूनी मामलों में फंसाने की एक साजिश रची गई है। मामला सिद्धू की माता व गांव मूसा की सरपंच चरण कौर के फर्जी साइन व मुहर का प्रयोग कर पेंशन लगवाने से जुड़ा है।
सरपंच के पति Balkaur Singh की शिकायत पर मानसा के थाना सिटी दो में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बतादें कि फाजिल्का जिले की लादुका वासी परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह के आधार कार्ड से छेड़छाड़ की गई। फोटो बदल कर अंगहीन पेशन के लिए आवेदन किया गया गया। जिस पर सरपंच चरण कौर के फर्जी साइन और मुहर थी।
इस दौरान सामने आया कि परमजीत कौर नाम की कोई महिला मूसा गांव में नहीं है। इसके बाद बलकौर सिंह की तरफ से एसपी मानसा को शिकायत दी गई। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल के बाद केस दर्ज मामले की जांच शुरू की है।