pb8 live news : यूपी के ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने लोहे की राॅड रख दी। जानकारी के अनुसार रेल पलटाने के लिए साजिशन राॅड रखी गई थी। इस दौरान पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी पहियों से चिंगारी निकली। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे के अधिकारी की शिकायत पर ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया।