pb8 live news : पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से 58000 रुपए की हुई लूट को लेकर थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सरबजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता चंद्रशेखर उर्फ राजीव पुत्र जवाहरलाल वासी गांव रामपुरा उत्तर प्रदेश हाल गांव उगोके ने पुलिस को दी लिखती शिकायत और बयानों में आरोप लगाते हुए बताया है कि वह गांव उगोके में पेट्रोल पंप कर काम करता है और गत दिवस 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे उनके पेट्रोल पंप पर आए और पिस्तौल की नोक पर उससे 58000 रुपए छीन कर फरार हो गए।