PB8LIVE NEWS/जालंधर
criminals associated with Bambiha gang arrested पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बंबीहा गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्तौल और 1 किलो अफीम बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी -बमबीहा गिरोह के दो खूंखार बदमाश अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे थे और शहर में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान नंबर 1046 लेन नंबर 8 कबीर नगर निवासी अनिल कुमार उर्फ रॉकी पुत्र धर्म चंद को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये.
स्वपन शर्मा ने कहा कि रॉकी के खिलाफ 20 से अधिक मामले लंबित हैं और वह आठ साल से राज्य भर की विभिन्न जेलों में बंद है, रॉकी ने पूछताछ में माना है कि उसका एक साथी मुकेश शर्मा उर्फ़ मुन्ना पुत्र उमेश शर्मा निवासी गांव टोपा (बिहार) और वर्तमान में मकान नंबर 631 करोल बाग में रहता है। वह भी इस साजिश का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि मुन्ना को पहले ही तीन एनडीपीएस मामलों में पीओ घोषित किया जा चुका था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
वहीं, स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुन्ना को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो अफीम, 32 बोर की दो पिस्तौल, चार मैगजीन और छह कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों खतरनाक बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि यह गिरोह राज्य के कई जिलों में हत्या, धमकी, रंगदारी जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल है.