pb8 live news : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर में वर्ष 2025 में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अमृतसर के घोरिंडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पाकिस्तान से आ रही करीब 30 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सांझा की है।बताया जा रहा है कि, उक्त हेरोइन पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए घोरिंडा थाना क्षेत्र में फेंकी गई थी, जिसे गुप्त सूचना मिलने पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस टीम ने बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपियों से एक कार भी बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट शेयर कर लिखा, ”खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 किलो हेरोइन और एक कार बरामद की गई है। पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में शामिल था और हाल ही में उसे सीमा पार ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी।