PB8LIVE NEWS
Delhi Airport: दिल्ली के इंदरा गांधी एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बॉम्ब से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया. पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फुल गए. हालांकि धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और उसने हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा यात्रियों की काफी सख्ती से जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों यात्रियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182/505(1)B के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।