Tuesday, December 24, 2024
spot_imgspot_img
JALANDHARजालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता, डबल मर्डर केस में 4 डिलीवरी...

जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता, डबल मर्डर केस में 4 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार !

Jalandhar Rural Police gets big success, 4 delivery boys arrested in double murder case!

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। विधीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 2 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने 04 डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है बल्कि 03 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। जानकारी मुताबिक आरोपी जोमैटो और स्विगी में डिलीवरी बॉय का काम करते थे।

जानकारी देते हुए देहाती पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने माना है कि मर्डर किए गए दोनों आरोपी रोज रात में डिलीवरी बॉयज को टारगेट करते थे और उनके नकदी व फोन लूट लेते थे। 26 मई को जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूट हुई तो सभी आरोपियों को खोजने में लग गए थे।

26 मई की रात मर्डर किए गए शिवा और उसके साथी बब्बल को डीएवी फ्लाईओवर के पास उन्होंने देखा और पीछा शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों को विधिपुर पास घेर कर उसकी धुनाई कर दी। दोनों आरोपी धुनाई के दौरान ज्यादा जख़्मी हो गए थे। जिसे एक की मौके पर मौत हो गई थी और दूसरे आरोपी ने अगले दिन अस्पताल में डीएम तोड़ दिया था। चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे फरार चल रहे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular