PB8LIVE NEWS/पंजाब
पंजाब के फिरोजपुर के गुरुहरसहाय के पास पुलिस और नशा तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने सुचना के आधार पर नशा तस्करों को पकड़ने के लिए गांव लखमीपुर के पास रेड की थी। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दस मिनट तक चली गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक नशा तस्कर को मौके से काबू क्र लिया है बल्कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कितनी देर से इस काम में लिप्त था। सूत्रों के अनुसार आरोपियों से कुछ नशीले पदार्थ और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।