pb8 live news : पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन के अधीन चलते सबडिवीजन मियानी से संबंधित 11 के.वी. फीडर मियानी, कोटला, सलेमपुर, बैंसा, आलमपुर, नाथूपुर, रडा, जलालपुर और 11 के.वी. गिलजियां फीडर की आवश्यक मुरम्मत के बाद इन फीडरों के माध्यम से चलने वाले विभिन्न गांवों में बिजली सप्लाई आज 23 दिसम्बर को बंद रहेगी। इस संबंध में एडिशनल एस.डी.ओ. सबडिवीजन मियानी हनी कुमार ने बताया कि आवश्यक मरम्मत के कारण उक्त फीडरों के विभिन्न गांवों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।