PB8LIVE NEWS
मोहाली के न्यू मुल्लांपुर में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच Encounter हुआ। इस बीच गैंगस्टरों की टांग में गोली लगी जिन्हें पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया।
जानकारी मुताबिक दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले बाउंसर की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी न्यू मुल्लांपुर के पास बाइक से जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर गैंगस्टरों ने पुलिस फायरिंग कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों गैंगस्टरों की टांग में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टरों से 2 पिस्टल भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इन्होने ही 2 दिन पहले बाउंसर की गोली मार कर हत्या कर दी थी।