pb8 live news :किसान आंदोलन के बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन अनशन को 37 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन वह अब भी मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार नहीं हैं. पंजाब सरकार ने बुधवार (1 जनवरी) को किसान नेता डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने की कोशिशें जारी रखी हैं.
पुलिस के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक जसकरन सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसान नेताओं के साथ चर्चा भी की गई. पिछले कुछ दिनों में जसकरन सिंह की अगुवाई वाली एक टीम राज्य सरकार की ओर से डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने के प्रयास में जुटी है.
सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक दिया था समय
किसान नेता डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बुधवार को 37 दिन पूरे हो गए, लेकिन उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्र से रसद सहायता लेने की स्वतंत्रता दी थी.