pb8 live news : कल होने वाले ‘पंजाब बंद’ को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान किसानों ने कहा कि पंजाब बंद की पूरी तैयारी कर ली गई है पर केंद्र सरकार इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। किसान नेता कोहाड़ ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के जजों और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख चुके हैं पर उनके पत्र का किसी ने भी जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि किसान अहिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी। किसान नेताओं ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी भी वक्त यहां से उठाया जा सकता है, इसलिए सभी पंजाबी अपना काम-काज छोड़कर अपने परिवार के साथ खनौरी बॉर्डर पहुंचे।