जालंधर में ट्रैवल एजेंटों, इम्मीग्रेशन दफ्तरों के संचालकों की तरफ से ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक इमिग्रेशन कंपनी लोगों को लाखों करोड़ों का चूना लगा रही हैं। वही अब जालंधर के पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा ने जालंधर के एक नामी ठग के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर दी हैं जिस से ठगी का शिकार हुए लोगों को इंसाफ मिलने की आस जगी हैं। पीड़ितों का कहना हैं कि The Visa House Immigration हैं या The ठगी हाउस हैं। वो तो Visa House Visa लगवाने के लिए गए थे और उन के साथ हो गई लाखों की ठगी।
वही आप को बता दें कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर CIA स्टाफ ने The Visa House के संचालक सुरिंदर सहगल उर्फ़ कन्हैया पुत्र रमेश सहगल निवासी 660 जेपी नगर नजदीक गोल्डी मेडिकल सहित उनकी पार्टनर रश्मि सचदेवा निवासी 601 (छठी मंजिल) पाल्म रॉयल सोसाइटी, वडाला रोड व अन्य टीम पर भोले भाले लोगों के साथ कनाडा भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुरिंदर ने बताया उक्त इम्मीग्रेशन कम्पनी के करिंदे कनाडा जाने इच्छुकों से 1 लाख से सवा लाख रूपए वसूलते थे लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजते थे। ऐसे कई शिकायतों के इकट्ठा होने पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा शिकायतकर्ताओं को गवाह बनाया गया है।
गौरतलब है कन्हैया सहगल इससे पहले ओल्ड सब्जी मंडी मार्किट में मोबाइल कारोबारी था जो तत्पश्चात लोगों के साथ करोड़ो की ठगी करने के लिए इस धंधे में आ गया। वहीं कन्हैया और उनकी साथी रश्मि सचदेवा पर पहले भी अपनी ही स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था ।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रिश्वत का खेल खेलने की तैयारी में कन्हैया और रश्मि
अब देखना यह होगा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होगी, पुलिस कब तक कन्हैया और रश्मि सचदेवा को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होगी, हालांकि सूत्रों की बात करें तो कन्हैया और उनकी साथी रश्मि सचदेवा इतनी शातिर हैं कि ये दोनों लाखों रुपए की रिश्वत देकर पुलिस अधिकारियों के साथ सेटिंग करने की कोशिश कर सकता हैं ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। लेकिन जिन लोगों के साथ ठगी हुई हैं उन्हें जालंधर के पुलिस कमिश्नर पर पूरा भरोसा हैं कि उन्हें आस है कि पुलिस कमिश्नर कन्हैया और रश्मि सचदेवा को अवश्य गिरफ्तार करेंगे और उन्हें अवश्य इंसाफ दिलाएंगे।