जालंधर में कांग्रेस नेता सहित सात लोगों पर जीआरपी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। इन सभी पर एक रिटायर्ड जेई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज की गई है । बीते दिन रिटायर्ड जेई जोगिंदर पाल वासी कमल विहार जालंधर ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड किया था। पुलिस को क्राइम सीन के पास एक सुसाइड नोट मिला था जिसके आधार पर थाना जीआरपी पुलिस ने कांग्रेस नेता नीलकंठ जज, मनजिंदर सिक्का, आशु, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार और सोहनलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है। मृतक के परिवार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उक्त आरोपी उधारी के पैसों को लेकर जोगिंदर पाल को काफी तंग परेशान कर रहे थे। मृतक जोगिंदर पाल के बेटे ने बताया कि उधार लिए हुए सभी पैसे उसके पिता ने वापिस लौटा दिए थे मगर उक्त लोग और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे और चेक को बैंक में लगाने की धमकियां दे रहे थे। इसी परेशानी के चलते उसके पिता ने यह कदम उठाया। बतादें कि जोगिंदर पाल मार्च महीने में जेई के पद से सेवानिवृत हुए थे।
रिटायर्ड जेई के सुसाइड मामले में जालंधर के कांग्रेसी नेता सहित 7 पर FIR दर्ज !
FIR filed against 7 people including Jalandhar Congress leader in retired JE's suicide case!