PB8LIVE NEWS : AAP छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले एमपी सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ बुधवार को बाबू जगजीवन राम चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान गुस्साए लोगों द्वारा वहां लगे हुए रिकू और शीतल के नाम वाले सरकारी बोर्ड भी तोड़ दिए गए थे। जिसके बाद उन पर FIR दर्ज हो गई है। प्रदर्शन करने वाले अज्ञात आप वर्करों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और सरकारी प्रापर्टी को डैमेज करने के मामले में ही FIR की गई है। वीडियोग्राफी करवाकर पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की पहचान में जुटी है।
MP रिंकू और MLA शीतल अंगुराल के खिलाफ प्रदर्शन और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में आप वर्करों पर FIR दर्ज !
FIR lodged against AAP workers for protesting against MP Rinku and MLA Sheetal Angural and damaging government property