pb8 live news : जालंधर शहर के एक ट्रैवल एजेंट पर एफआईआर दर्ज होने की खबर मिली है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दरअसल ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी की थी। बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए और फिर न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। इस मामले संबंधी पीड़ित व्यक्ति राज कमल निवासी फतेहगढ़ साहिब ने थाना बारादरी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी निजातम नगर के रूप में हुई है, जिसका दफ्तर बस स्टैंड के पास है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 2023 में सोशल मीडिया पर एक एड देखकर ट्रैवल एजेंट से सम्पर्क किया था। पहले ट्रैवल एजेंट हरप्रीत सिंह से फोन पर बात हुई तो उसने अपने बस स्टैंड के पास अपने दफ्तर में बुलाया था। इस दौरान उसने कनाडा में वर्क परमिट पर भेजने का झांसा दिया। इस दौरान उसने पासपोर्ट और एबेंसी फीस दे दी। इसके बाद एजेंट नए-नए बहाने बनाने लगा। फिर न तो उसने कनाडा भेजा और न ही उसके 15 लाख रुपए वापस किए। ट्रैवल एजेंट उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया और जब वह उसके दफ्तर पहुंचा तो वह वहां पर नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रैवल एजेंट की तलाश शुरू कर दी है।