pb8 live news : शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद पीछे से आए युवकों ने आगे खड़ी गाड़ी के चालक से मारपीट शुरू कर दी।हुआ यूं कि युवक ने तलवार निकाल ली, जिसके बाद पीछे से आए युवकों ने दो गोलियां चला दी और फिर मारपीट करके फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गोली का खोल बरामद कर लिया है। एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने कहा कि केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।