PB8LIVE NEWS | जालंधर
साईं दास स्कूल प्यारे लाल स्टेडियम मे आज पहला अंडर 14 किकेट टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें फाइनल मैच Fly World Cricket Academy और MGN स्कूल की टीम में खेला गया। फ्लाई वर्ल्ड क्रिकेट एकेडमी के कप्तान करणवीर गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व टोटल 128 रन बनाए और MGN स्कूल की टीम को 125 रनों पर आउट करके 3 स्कोर से जीत हासिल की।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच दमन, बेस्ट बॉलर अरमान, बेस्ट बैट्समैन मोहित रहे। बी-टफ शूज ने इस मैच को स्पॉन्सर किया इस मौके पर फ्लाई वर्ल्ड क्रिकेट एकेडमी के ओनर मनीष गिल, कोच संदीप, कमल सहोता, सुखविंदर सिंह, वरिंदर कटियाल अदि मौजूद थे।