pb8 live news : आज पंजाब मे अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट के चलते विजीबिलटी के 50 मीटर से कम रहने की आशंका है। इसके अलावा ठंड भी बढ़ने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पंजाब के आसपास दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए और पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई। अब दो दिन बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे कई जिलों में इस दौरान बादल छाए रहने और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि 15 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने आज पंजाब के 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, पटियाला और मालेरकोटला में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि एसएएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मुक्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, नवांशहर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।