Tuesday, December 24, 2024
spot_imgspot_img
JALANDHARपंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ के...

पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ के घोटाले का मामला

Former Punjab minister Bharat Bhushan arrested in Rs 2000 crore scam case

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

जालंधर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को 2 दिन पहले ईडी ने सम्मन जारी किया था। जिसके चलते आज वह ईडी के समक्ष पेश होने के लिए जालंधर दफ्तर पहुंचे। ईडी की टीम दोपहर से आशु से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने भारत भूषण आशु को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस मामले में एड ने चुप्पी साधी हुई है। वही दफ्तर के बाहर फोर्स भी बढ़ा दी गई है। सूत्र का कहना है कि जल्द ही कद की टीम पूर्व मंत्री को मेडिकल के लिए अस्पताल की ओर रवाना होगी।

बता दें कि ईडी को सर्च के दौरान करीब डेढ़ करोड़ के सरकारी मूल्य की पांच प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को ऐसी संभावना दिख रही है कि घोटाला के पैसों के द्वारा इन प्रॉपर्टी को खरीदा गया था। जांच एजेंसी ने सर्च के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये को भी जब्त करके आगे की तफ्तीश शुरू की थी।

आशु के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के पास जब फूड और सिविल सप्लायर मंत्रालय था उसी दौरान करीब दो हजार करोड़ रुपये के टेंडर में घोटाले का उन पर आरोप लगा था। पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई थी। इस मामले में तफ्तीश के दौरान ये जानकारी भी सामने आई है कि ट्रांसपोर्टिंग और सप्लाई के नाम पर काफी फर्जी वाहनों के नाम और उसके नाम का दुरुपयोग किया गया था।

इसकी जांच पंजाब पुलिस की विजिलेंस ब्यूरो की टीम कर रही थी। उसी मामले को आधार बनाते हुए केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस केस के टेकओवर कर लिया और इस मामले की तफ्तीश के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को इकट्ठा किया गया था। केस को आगे बढ़ाते हुए आशु को बुलाया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular