pb8 live news : कनाडा के एक श्रद्धालु गुरजीत सिंह ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को सुनहरी रंग की नाव भेंट की है।इस सुनहरी रंग की नाव का निर्माण अमृतसर के एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने किया, जिसे पूरा करने में 18 महीने से अधिक का समय लगा।इसमें लकड़ी का फ्रेम है जो सुनहरी रंग की तांबे की चादरों से ढका हुआ है। यह भेंट बाबा दीप सिंह की जयंती पर दी गई, जो भक्ति और आस्था के प्रतीक हैं।