Pb8 live news : बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्टर को आज सुबह तड़के गोली लग गई है, जिसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ये गोली खुद की रिवॉल्वर से लगी है, जिसमें उनका पैर जख्मी हो गया है। यह भी बताया जा रहा है कि गोविंदा कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे, इस दौरान ही उनके साथ यह हादसा हो गया। गोविंदा अभी ICU में भर्ती हैं। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, इस खबर के आते ही एक्टर के फैंस भी परेशान हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के साथ ये हादसा उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर की वजह से हुआ है। बताया जाता है कि एक्टर अपनी गन को साफ कर रहे थे। इसी दौरान गलती से गोली चल गई जो सीधे उनके पैर में लगी। इससे एक्टर जख्मी हो गए। फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। जैसे ही यह खबर बाहर आई तो एक्टर के फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए। फैंस दुआ कर रहे हैं कि गोविंदा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।