PB8LIVE NEWS/ पंजाब
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन भरने के लिए अमृतपाल सिंह के वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें अमृतपाल ने नामांकन भरने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी थी।
इसे लेकर आज हाईकोर्ट ने अपने फैसला सुनाया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट अमृतपाल का सारा नामांकन का प्रोसेस हैंडल करेंगे। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार तक ये सारा प्रोसेस पूरा किया जाए।