pb8 live news : देश में दिवाली का त्योहार जा चुका है. हालांकि कई जगह पर 4 नवंबर से स्कूल खुल रहे हैं, तो कई जगह पर अभी भी छुट्टियां रहेंगी। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज भी बीत चुका है। अब छठ पूजा का सबको इंतजार हैं। छठ के अलावा भी नवंबर में कई दिन छुट्टी रहने वाली है, यहां देखिए पूरी लिस्ट।
नवंबर में कौन से खास दिन छुट्टी?
छठ पूजा
गुरु नानक जयंती
कार्तिक पूर्णिमा
गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस
किन तारीखों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज?
देशभर में नवंबर के महीने छठ पूजा, गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टियां पड़ेंगी। सबसे पहले छुट्टी छठ पूजा की होगी। छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से होगी, जो 7 या 8 नवंबर तक चलेगा। छठ के पर्व पर कई राज्यों में 7 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी, इस दौरान ज्यादातर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसके उपलक्ष में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी। इसके पहले 2 गोवर्धन पूजा पर 2 नवंबर को छुट्टी रही, वहीं 3 को भाई दूज के मौके पर सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे थे।