Pb8 live news : नकोदर-जालंधर रोड पर गांव मुद्धा के पास पंजाब रोडवेज बस और स्कूटरी के बीच हुई भयानक टक्कर में स्कूटरी सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संतोख सिंह पुत्र प्रीतम सिंह और सुखदेव सिंह पुत्र करतार सिंह वासियान गांव शमशाबाद, नूरमहल के रूप में हुई है।सदर पुलिस को दिए बयान में नछतर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव शमशाबाद ने बताया कि संतोख सिंह और सुखदेव सिंह अपने स्कूटरी पर सवार होकर दवा लेने के लिए जालंधर जा रहे थे। जब वे नकोदर-जालंधर रोड पर गांव मुद्धा से थोड़ा आगे मुख्य सड़क पर बने कट पर पहुंचे तो नकोदर की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।